एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने से जुड़ी एक रिपोर्ट तेजी से वायरल हो रही है। इसमें दावा किया गया है कि पायलट की सीट में यांत्रिक खराबी के कारण यह हादसा हुआ, जिसमें 270 लोगों की जान गई थी। व्हाट्सएप समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह मैसेज खूब वायरल हुआ। इंटरनेट यूजर्स सवाल करने लगे कि क्या यह रिपोर्ट सही है? क्या इस रिपोर्ट में जो दावा किया गया, वह सही है? आखिर अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना की क्या वजह थी? चलिए फैक्ट चेक के जरिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।
प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने इस मैसेज को पूरी तरह फर्जी करार दिया है और लोगों से आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करने की अपील की है। PIB फैक्ट चेक ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इस फर्जी संदेश को लेकर जानकारी साझा की। वायरल संदेश में दावा किया गया कि टेकऑफ के दौरान पायलट की सीट का लॉकिंग मैकेनिज्म फेल हो गया, जिससे सीट अचानक पीछे खिसक गई। कप्तान ने अनजाने में थ्रॉटल लीवर को आइडल स्थिति में खींच लिया, जिसके चलते विमान में थ्रस्ट कम हो गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। संदेश में यह भी कहा गया कि को-पायलट ने नियंत्रण की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पीआईबी ने स्पष्ट किया कि यह संदेश पूरी तरह से झूठा है और इसका कोई आधार नहीं है। लोगों से अपील की है कि वे ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर विश्वास करें। ऐसी फर्जी खबरें भ्रम फैलाने और लोगों में दहशत पैदा करने का काम करती हैं। बता दें कि एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर 12 जून को हादसे का शिकार हो गया। टेकऑफ के 30 सेकंड बाद यह अहमदाबाद के मेहगनीनगर में बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे, जिसमें से केवल एक यात्री बचा। दुर्घटना में 241 यात्रियों और 39 जमीन पर मौजूद लोगों की मौत हुई थी।