दिल्ली के मोती नगर के पास एक बैंक्वेट हॉल में सोमवार रात को भीषण आग लग गई। इसके बाद दमकल की कम से कम 24 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि एक के फंसे होने की आशंका के चलते बचाव अभियान जारी है।
डीएफएस अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को रात आठ बजकर 47 मिनट पर इस संबंध में सूचना मिली। शुरुआत में दमकल की 18 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन स्थिति को देखते हुए बाद में छह और गाड़ियां भेजी गईं।
अधिकारी ने बताया- हमें डीएलएफ मोती नगर के सामने स्थित गोल्डन बैंक्वेट हॉल में आग लगने के संबंध में रात 8:47 बजे पर सूचना मिली। दमकल की कुल 24 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के उप प्रमुख एसके दुआ ने कहा- आग मध्यम श्रेणी की थी। आग पर अभी पूरी तरह काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आशंका है कि कोई फंसा हुआ है, इसलिए बचाव अभियान जारी है।
इस घटना के वीडियो फुटेज में घटनास्थल पर आसमान में धुएं का घना गुबार उठता दिख रहा है, जबकि ‘बैंक्वेट हॉल’ का बड़ा हिस्सा आग की लपटों से घिरा हुआ है। खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर एहतियात के तौर पर एंबुलेंस और पुलिस की टीम तैनात हैं।
अधिकारियों ने लोगों को दूर रखने के लिए घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है। यही नहीं आसपास के ट्रैफिक को दूसरे मार्ग की तरफ मोड़ दिया है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। डीएफएस ने कहा कि आग पर काबू पाने के बाद आगे की जांच की जाएगी।