यूपी के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां मंगलवार दोपहर इंटरमीडिएट के छात्र में अपनी मां की दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी। हत्या को छिपाने के लिए उसने मां के शव को दीवान (बेड) में भरकर बंद कर दिया। स्कूल से लौटने के बाद जब छोटे बेटे ने मां के बारे में पूछताछ की तो बड़ा बेटा घबराकर मौके से भागने लगा। शोर मचाने पर इलाके के लोगों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में मां की हत्या का राज खुला तो पुलिस को सूचना दी गई। महिला की सांसे चल रही थीं आनन-फानन में पुलिस ने उन्हें रीजेंसी अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, आरोपित बेटे से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया की मां ने स्पीकर तोड़ दिया था इसलिए मार दिया।
रावतपुर की रहने वाली महिला एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। महिला का बड़ा बेटा केंद्रीय विद्यालय में इंटर और छोटा बेटा कक्षा 9 का छात्र है। मंगलवार को बड़ा बेटा बीमारी के चलते स्कूल नहीं गया। दोपहर को स्कूल से लौटे छोटे बेटे ने बड़े भाई से मां के बारे में पूछता तो पहले उसने मां के नानी के घर जाने की बात कही। छोटे बेटे को शक हुआ तो उसने चिल्लाकर पूछना शुरू किया। इस पर बड़ा बेटा घबरा गया और भागने लगा। छोटे बेटे ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मोहल्ले में मौजूद युवकों ने बड़े बेटे को दौड़ाकर पकड़ लिया। इलाकाई लोगों के सख्ती से पूछताछ के बाद बड़े बेटे ने मां की दुपट्टे से गला कसकर हत्या करने और शव को दीवान के भीतर छिपाने की बात बताई।
इस पर छोटे बेटे ने जैसे ही दीवान खोला तो महिला अंदर पड़ी थी। गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था। घटना के बाद छोटे बेटे ने अपनी मौसी और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो महिला की सांसें चल रहीं थीं। जिसके चलते उसे रीजेंसी अस्पताल भेजा गया। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपित बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो बेहद सामान्य घटना सामने आयी।
डीसीपी पश्चिम के मुताबिक बड़ा बेटा किचन में स्पीकर लगाकर गाना सुन रहा था। इस शोर व डिप्रेशन से परेशान बीमार मां ने गाना बंद करने को कहा। जब उसने अनसुना कर दिया तो मां ने स्पीकर जमीन पर पटककर तोड़ दिए और दो थप्पड़ जड़ दिए। इससे नाराज बड़े बेटे ने मां को भी पूरी ताकत से एक जोर का थप्पड़ जड़ दिया। इससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी। उसे लगा कि मां की मौत हो गई। घबराकर उसने मां के दुपट्टे से गला कस दिया। जब उसे लगा की पूरी तरह से मां की मौत हो गई तो उसने शव को उठाकर दीवान में भर दिया और बंद कर दिया।
इस मामले में डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि महिला की हत्या उसके बड़े बेटे ने दुपट्टे से गला कसकर की है। पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार की है। पुलिस को घर से टूटे हुए स्पीकर भी मिल गए हैं।
