*पटेलनगर क्षेत्र में हुई चोरी की 02 अलग- अलग घटनाओ का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटनाओ को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
![]()
अभियुक्त के कब्जे से दोनो घटनाओं में चोरी किये गये मोबाइल फोन व नगदी हुई बरामद*
*गिरफ्तार अभियुक्त नशे का है आदि, नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अभियुक्त द्वारा दिया गया था घटनाओं का अंजाम*
*कोतवाली पटेलनगर*
दिनांक 24-07-2025 को वादी मनीष अग्रवाल पुत्र प्रमोद अग्रवाल निवासी पटेलनगर तथा वादी अभिषेक कुरैशी पुत्र स्व0 फरीद कुरैशी निवासी ब्राह्ममणवाला देहरादून द्वारा लिखित तहरीर दी कि उनकी दुकान से अज्ञात चोर द्वारा क्रमश: नगदी तथा मोबाईल फोन चोरी कर लिए है।
घटनाओ के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए घटना में शामिल संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया तथा दिनांक: 05-08-25 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर छटपार्क ब्रह्मपुरी से घटना में शामिल अभियुक्त सलमान पुत्र मुस्तकीम को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटनाओं में चोरी किये गये 4500 रू0 नगद तथा 02 मोबाइल फोन बरामद हुए।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी तथा कोई काम धंधा न होने के कारण अपने नशे की आवश्यकताओं तथा शौकों की पूर्ति के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं को अजांम दिया गया था।
*बरामदगी:-*
1- 01 मोबाईल वीवो कम्पनी
2- 01 मोबाईल ओपो कम्पनी *(मु0अ0सं0-377/2025 से संबंधित)*
02: घटना में चोरी किये गये 4500/- रुपये नगद *(मु0अ0सं0-376/2025 से संबंधित)*
