
*नशा तस्करों के विरुद्ध जारी दून पुलिस का एक्शन*
*अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 01 नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में*
*अभियुक्त के कब्जे से 03 किलो 125 ग्राम अवैध गांजा हुआ बरामद*
*कोतवाली डोईवाला*
डोईवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक: 31-07-25 को भानियावाला फ्लाईओवर के पास से 01 अभियुक्त रामप्रवेश पुत्र स्व0 श्री लाल बिहारी राजभर को 03 किलो 125 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0- 208/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*
राम प्रवेश पुत्र स्व0 श्री लाल बिहारी राजभर निवासी मझवारा पो0ओ0- सेमारी जमाल, थाना घोसी, जिला मऊ, उत्तरप्रदेश, उम्र -32 वर्ष
*बरामदगी :-*
03 किलो 125 ग्राम अवैध गांजा
