*माह जुलाई में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों के लिये किया गया विदाई समारोह का आयोजन*
*पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश ने सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को दी भाव- भीनी विदाई*
*विदाई सामारोह के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों ने साझा किये अपने अनुभव*
*पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश द्वारा उक्त अनुभवों से सीख लेते हुए अपने कर्तव्यों में उनका अनुसरण करने के लिए अन्य उपस्थित पुलिस कर्मियों को किया प्रेरित*
*पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश का सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को भरोसा, भविष्य में भी उनकी हर सम्भव सहायता के लिए साथ खड़ा उपलब्ध रहेगा पुलिस परिवार*
*विदाई समारोह*
आज दिनांक 31-07-2025 को पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश देहरादून की उपस्थिति में पुलिस लाइन देहरादून में माह जुलाई 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों के सेवानिवृत्ति के पश्चात अच्छे स्वास्थय व दीर्द्यायु कि कामना करते हुए उन्हें शाल, स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गयी तथा अपेक्षा की कि भविष्य में भी पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्ग दर्शन मिलता रहेगा।
इस दौरान सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों द्वारा अपने सेवाकाल में ड्यूटी के दौरान सामने आने वाली समस्याओं एवं चुनौतियों तथा उनके निराकरण हेतु किये गये प्रयासों से सम्बन्धित अपनेे अनुभवों को साझा किया गया। पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश द्वारा उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को उक्त अनुभवों से सीख लेने तथा अपने कर्तव्य के दौरान उनका अनुषरण करने के लिए प्रेरित किया गया तथा सेवानिवृत होने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को आश्व्स्त किया कि भविष्य में भी उनकी हर संभव सहायता के लिए पुलिस परिवार सदैव उपलब्ध रहेगा।
*आज सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों का विवरण निम्नवत है:-*
*01- श्री विक्रम सिंह, मुख्य आरक्षी ना०पु०,* इनका सेवाकाल कुल 41 वर्ष 02 माह 12 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद टिहरी, पौडी, चमोली तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवायें प्रदान की गयी।
*02- श्री भारत सिंह, मुख्य आरक्षी स०पु० (भूतपूर्व सैनिक),* इनका सेवाकाल कुल 16 वर्ष 07 माह 25 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा हरिद्वार तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवायें प्रदान की गयी।
*03- श्री सहदेव सिंह, मुख्य आरक्षी स०पु० (भूतपूर्व सैनिक)*, इनका सेवाकाल कुल 16 वर्ष 07 माह 25 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा हरिद्वार तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवायें प्रदान की गयी।
*04- श्री अशोक कुमार, मुख्य आरक्षी तकनीकी,* इनका सेवाकाल कुल 35 वर्ष 10 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा पीएमटी सीतापुर, पीएमटी लखनऊ, पीएमटी वाराणसी, आई0आर0बी0 प्रथम रामनगर नैनीताल तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवायें प्रदान की गयी।
*05- श्री जगत सिंह, कुक* इनका सेवाकाल कुल 32 वर्ष 16 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद देहरादून में अपनी सेवायें प्रदान की गयी।
विदाई समारोह में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन देहरादून, सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के परिजनों के अतिरिक्त पुलिस परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।