
मां ज्वाल्या देवी संस्थान ट्रस्ट की और से हरेला पर्व के सुअवसर पर बडोवाला में वृक्षारोपण किया गया, जिसमे ट्रस्ट के संस्थापक आचार्य अमित्त थपलियाल व सदस्य आचार्य अमित, घिल्डियाल व “धरोहर सेवा समिति” के संस्थापक आचार्य रमेश चमोली एवं एवं सहयोगी शुभम पना, अभय पन्त सन्दीप चियाठी, गणेश चमोली, उपस्थित रहे।
