![]()
*कंट्रोल रूम में तैनात कर्मियों ने वीडियो कॉल में दिख रहे बैकग्राउंड को पहचाना*
*टीम वर्क का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए युवक को सकुशल तलाशा*
*वीडियो कॉल पर बेटे से हुई बात से परेशान पिता को मिली राहत*
*नमः आंखों के साथ चेहरे पर मुस्कान लिए किया हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद*
आज कॉलर निवासी देहरादून द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम हरिद्वार में सूचना दी गई कि उनका पुत्र वीडियो कॉल के माध्यम से यह कह रहा है कि वह हर की पैड़ी, हरिद्वार में आत्महत्या करने आया है और वीडियो कॉल के दौरान के पीछे काले-सफेद रंग की टाइल्स और माँ गंगा जी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।
पुलिस कंट्रोल रूम में नियुक्त ड्युटी कर्मी द्वारा लोकेशन कि पहचान कर हरकी पैड़ी मुख्य प्रवेश द्वार में तैनात अ॰उप॰नि॰ हरि प्रसाद एवं चौकी हर कि पैड़ी को सूचना नोट करायी गई तथा जल्द युवक की तलाश के निर्देश दिए गए।
मामले की नजाकत को समझते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तलाश शुरू की और युवक को सुरक्षित रूप से ढूंढ निकाला। युवक को समझाकर उसे पुलिस चौकी हर की पैड़ी लाया गया।
कंट्रोल रूम के माध्यम से जानकारी मिलने पर युवक के परिजन चौकी हर की पौड़ी पहुंचे जहां युवक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद कियाl
भावुक परिजनों ने भीगी पलकों के साथ हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
