![]()
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर चलाये जा रहे चैकिंग अभियान का फिर दिखा असर
पंचायत चुनाव में शराब बाटने के मंसूबो पर दून पुलिस ने फेरा पानी
प्रेमनगर तथा रायपुर क्षेत्र से 17 पेटी अवैध शराब के साथ 02 शराब तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
तस्करी में प्रयुक्त 01 स्कोर्पियो तथा 01 स्विफ्ट कार को किया सीज़
वर्तमान में गतिमान पंचायत चुनाव प्रक्रिया के दृष्टिगत बाहरी राज्यो से अवैध शराब की तस्करी की संभावना को देखते हुए शराब की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाते हुए ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा कल चौकी गेट बैरियर झाझरा पर चैकिंग अभियान के दौरान एक वाहन स्कॉर्पियो संख्या : UK 07AE 5500 को रोक कर चेक किया तो वाहन से कुल 15 पेटी (720 पव्वे) अंग्रेजी शराब,( 7 पेटी मैकडॉवेल तथा 8 पेटी 8 PM) बरामद हुई। शराब तस्कर दरमियान सिंह राणा पुत्र प्रताप सिंह राणा निवासी कुराली लक्ष्या पोस्ट देवीधार ममनी जखोली रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में शराब तस्कर द्वारा बताया गया कि उक्त शराब पंचायत चुनाव हेतु ले जायी जा रही थी। अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना में प्रयुक्त स्कोर्पियो कार को सीज़ किया गया।
वहीं आज रायपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के पास थानो रोड से एक अभियुक्त अर्पण पंवार पुत्र गौतम सिंह को 02 पेटी Royal challenge प्रीमियम रिजर्व व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया।
