
*थाना रायपुर*
कल रात्रि में थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत तपोवन खाले में अत्यधिक पानी आ जाने के कारण एक व्यक्ति अनिल पुत्र चंद्र प्रकाश, उम्र 42 वर्ष, निवासी लेन नंबर -07 तपोवन रोड, थाना रायपुर देहरादून पैर फिसलने के कारण नदी के तेज बहाव में बह गया। सूचना प्राप्त होने पर थाना रायपुर पुलिस द्वारा तत्काल नदी किनारे सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तपोबन से करीब 1.5 km आगे शांति विहार में नदी किनारे उक्त व्यक्ति को बरामद किया गया, जिसे तत्काल पुलिस टीम द्वारा अपने वाहन से हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा अनिल उपरोक्त को मृत घोषित किया गया। मृतक के शव को कोरोनेशन अस्पताल मोर्चरी रखवाया गया है। नावक्त होने के कारण मृतक का पंचायत नामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई कल की जाएगी। मृतक पुताई का काम करता था।
![]()
