
#RoadUpdate
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थान पापड़ गाड(भटवाड़ी) के पास भू-धंसाव/हाईवे कटाव होने से अवरुद्ध है, BRO द्वारा मार्ग को सुचारु करने का कार्य जारी है। पुलिस द्वारा यातायात को सुरक्षित स्थान पर रुकवाया गया है।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग लैंडस्लाइड/भू धंसाव/हाईवे के कटाव होने से स्थान ओजरी व बनास(हनुमान चट्टी)के समीप अवरुद्ध है। हाईवे को सुचारु करने का कार्य प्रगति पर है।
