
*नशा तस्करों पर जारी दून पुलिस का एक्शन*
*अलग-अलग थाना क्षेत्रों से अवैध मादक पदार्थोंके साथ 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 05 लाख रू० मूल्य की 16.37 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद*
*अभियुक्तों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग किये गए पंजीकृत*
*गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त कोतवाली ऋषिकेश का है हिस्ट्रीशीटर*
*जिसके विरूद्ध मादक पदार्थों/अवैध शराब की तस्करी व अन्य आपराधिक घटनाओं के 05 दर्जन से अधिक अभियोग है पंजीकृत*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
*1- कोतवाली ऋषिकेश*
*7.61 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त पर मादक पदार्थों/अवैध शराब की तस्करी व अन्य अपराधों के दर्ज हैं 05 दर्जन से अधिक अभियोग*
दिनांक – 06/09/2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान आर0टी0ओ0 कार्यालय के पास सोमेश्वर नगर की ओर जाने वाले रास्ते के पास से 01 अभियुक्त राजू भटनागर पुत्र स्व0 श्री नथ्थू राम भटनागर को 7.61 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली ऋषिकेश पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पूछताछ का विवरण:-*
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त स्मैक वो हरिद्वार के एक स्थानीय नशेडी से खरीद कर लाया है जिसे वो स्थानीय नशेडियों को महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था, इससे पूर्व ही पुलिस टीम द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
राजू भटनागर पुत्र स्व श्री नथ्थू राम भटनागर निवासी नन्दू फार्म थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 39 वर्ष
*बरामदगी:-*
7.61 ग्राम अवैध स्मैक
*(अनुमानित मूल्य 02 लाख 40 हज़ार रू०)*
*2 – कोतवाली सहसपुर*
*08.76 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
दिनांक – 06/09/2025 को सहसपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर धर्मावाला से तिमली की ओर जाने वाले रास्ते से 01 अभियुक्त को लगभग ढाई लाख रू0 से अधिक मूल्य की 08.76 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली सहसपुर पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- अब्दुल गनी पुत्र जहीर निवासी ग्राम कुंजा ग्रांट, विकासनगर, देहरादून, उम्र- 19 वर्ष
*बरामदगी:-*
08.76 ग्राम अवैध स्मैक
*(अनुमानित मूल्य 02 लाख 60 हज़ार रू0)*