
राज्य में ग्राम प्रधानों व वार्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसके बाद गांव की सरकारों का विधिवत गठन हो गया है। यमकेश्वर विकासखंड में कुल 86 ग्राम पंचायतें हैं, लेकिन यहां सिर्फ 41 ग्राम प्रधान ही शपथ ले पाए। 45 ग्राम पंचायतों में कोरम पूरा न होने के कारण यहां ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले पाए।
डोईवाला में 34 व यमकेश्वर में 41 ग्राम प्रधानों ने शपथ ली। हालांकि कई गांवों में कोरम पूरा न होने के कारण ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले पाए। जिससे इन गांवों में ग्राम पंचायतों का विधिवत गठन नहीं हो पाया। यमकेश्वर विकासखंड में आधे से अधिक ग्राम पंचायतों में कोरम पूरा नहीं हुआ।
उधर विकासखंड डोईवाला में कुल 38 ग्राम पंचायतें हैं जिनमें से 34 ग्राम पंचायतों के प्रधानों व वार्ड सदस्यों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। जबकि चार ग्राम पंचायतों में कोरम पूरा न होने से विधिवत गठन नहीं हो पाया, जिससे इन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले पाए।
