
जनपद पौड़ी के दूरस्थ विकास खंड यमकेश्वर के अंतर्गत सार गांव की सृष्टि गौड़ ने नीट 2025 की परीक्षा में अपनी मेहनत और परिजनों के सहयोग और मार्गदर्शन से सफलता प्राप्त की है, कुमारी सृष्टि ग्राम सार से स्व हरिदत्त गौड़ जी की पौत्री है एवं श्री शिवानंद गौड़ श्रीमति सुनीता गौड़ की सुपुत्री है, सृष्टि सोहन सिंह जीना गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च अल्मोडा में एमबीबीएस कोर्स के लिए चयनित हुई हैं।
परिवार का सहयोग*
सृष्टि गौड़ के माता-पिता ने उनकी इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी माता श्रीमती सुनीता गौड़ ने बताया कि उनके पति और उन्होंने बेटी को इस सफर में पूरा सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि उनके पति ने हमेशा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया और हर कदम पर साथ दिया।
*सृष्टि की उपलब्धि*
सृष्टि गौड़ की इस उपलब्धि से न केवल उनके गांव और परिवार बल्कि पूरे यमकेश्वर ब्लॉक को गौरवान्वित किया है। वह सामान्य परिवार से आने वाली एक होनहार छात्रा हैं जिन्होंने अपनी कठिन परिश्रम से ऑल इंडिया स्तर पर सफलता हासिल की है
*शिक्षा का महत्व*
सृष्टि गौड़ की सफलता इस बात का प्रमाण है कि कठिन परिश्रम और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उनकी इस उपलब्धि से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित होंगे।
