
*जिलाधिकारी उत्तरकाशी श्री प्रशांत आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल* द्वारा आज 22 अगस्त 2025 को यमुना वैली के कस्बा स्यानाचट्टी में पहुंचकर वहां पर अस्थायी रुप से बनी झील का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षात्मक उपायों का जायजा लिया गया। झील से पानी निकासी के कार्य में प्रबलता लाने के निर्देश दिये गये।
*जिलाधिकारी उत्तरकाशी* द्वारा सभी सम्बन्धित ऐजेन्सियों को नदी के ब्लॉकेज एरिया को खोलने हेतु जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये हैं, पानी की निकासी हेतु तकनीकी तथा आधुनिक उपकरणों का प्रयोग करने के निर्देश दिये गये । उनके द्वारा बताया गया कि पानी की निकासी के लागातार प्रयत्न किये जा रहे हैं, आज झील का जलस्तर थोडा कम हुआ है। प्रभावित लोगों को कल रात ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था ।
*एस0पी0 उत्तरकाशी* द्वारा पुलिस को ऐतिहात के तौर पर तीर्थ यात्रियों को बडकोट, खरादी आदि सुरक्षित स्थानों पर रुकवाने तथा पानी की निकासी न होने तक आस-पास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ही रखने के निर्देश दिये गये हैं। स्यानाचट्टी झील वाले स्थान के पास दोनों ओर से पुलिस बैरकेटिंग कर आवागमन पर प्रतिबन्ध रखने हिदायत दी गयी। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर, आपदा प्रबन्धन आदि टीमों को सतर्कता बरतने की निर्देश दिये गये ।
गढगाड गदेरे से मलवा आने के कारण यमुना नदी का प्रवाह बाधित होने से स्यानाचट्टी में बनी अस्थाई झील में कल अत्यधिक जलभराव हो गया था, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा आस-पास के घर,मकान व होटल खाली करवा दिये गये थे तथा यमुना नदी किनारे बसे निचले इलाकों के लोगों को सचेत कर सुरक्षित स्थान पर जाने की हिदायत दी गयी । पानी की निकासी हेतु विभिन्न ऐजेन्सियों द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। ड्रॉन के माध्यम से भी वहां पर निगरानी रखी जा रही है। डी0एम0 उत्तरकाशी एवं एस0पी0 उत्तरकाशी मौके पर व्यवस्थाओं को देख रहे हैं।
