
पौड़ी जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार चंद्रभानु बिष्ट ने किया जनता से वादा
पौड़ी : पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद को लेकर जोर आजमाइश शुरू हो चुकी है। इस दौड़ में चंद्रभानु बिष्ट पौड़ी जनपद के विकासखंड खिर्सू, जिला पंचायत सदस्य सिंगोरी क्षेत्र से भाग्य आजमा रहे है जो छेत्र के एक सम्मानित और समाजसेवी व्यक्ति हैं।
उम्मीदवारी को लेकर उनसे की बातचीत में उन्होंने बताया कि विकासखंड खिर्सू के पंचायत सदस्य सिंगोरी क्षेत्र से भाग्य के सेवक के रूप में जनता के आशीर्वाद की आस लेकर आपके सामने खड़ा हूँ। उन्होंने कहा कि आपके प्यार और भरोसे ने मुझे सेवा का मौका दिया है और अब उसी विश्वास के साथ मैं उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार हूँ। मैं निष्ठा और विश्वास के साथ यह वादा करता हूँ ,आपके अधिकारों की रक्षा मेरी पहली जिम्मेदारी होगी। मेरे रहते न अन्याय होगा, न भेदभाव की जगह।
उन्होंने पौड़ी के सभी सम्मानित मतदाताओं से निवेदन एवं अपील की है कि वे अपने-अपने प्रतिनिधियों से मेरे पक्ष में मतदान का आग्रह करें और सीरियल नंबर 2 पर सहमति प्रदान करें। उम्मीदवार जिला पंचायत उपाध्यक्ष पौड़ी चंद्रभानु बिष्ट ने कहा कि जनता का विश्वास ही मेरी ताकत है और आपका स्नेह मेरी सबसे बड़ी पूंजी।
