
UTTARKASHI: सोशल मीडिया पर उक्त वीडियो को कुछ लोगों द्वारा प्रसारित कर हर्षिल, धराली आपदा से जोड़ा जा रहा है, जो कि पूर्णतः असत्य व भ्रामक है। वीडियो का धराली आपदा से कोई सम्बन्ध नहीं है।
उत्तरकाशी पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर गलत जानकारी डालकर भ्रम न फैलाएं । उत्तरकाशी पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी कर रही है। भ्रामकता फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी।
कुछ अराजक तत्वों द्वारा उक्त फोटो/वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित कर हर्षिल, धराली आपदा से जोड़ा जा रहा है, जो कि पूर्णतः असत्य है। उक्त फोटो का हर्षिल, धराली आपदा से कोई संबंध नहीं है, फोटो मध्यप्रदेश, श्योपुर से संबंधित है।
सोशल मीडिया पर भ्रामकता फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
