

फिर से उत्तराखंड में IAS और PCS अधिकारियों के विभागों में बड़ा फेरबदल, सन्तोष बडोनी भी बने अपर सचिव।
देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने IAS और PCS अधिकारियों के विभागों में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है।
राज्य सचिवालय से जारी आदेशों के अनुसार कई वरिष्ठ अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जबकि कुछ अधिकारियों को उनके वर्तमान पदों से हटाया गया है।
यह हैं तबादले और नई नियुक्तियाँ
अहमद इकबाल को अपर सचिव, आवास विभाग के साथ-साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO), भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण, देहरादून नियुक्त किया गया है।
रंजना राजगुरु को अपर सचिव, बाल विकास विभाग के पद से हटाया गया है।
अनुराधा पाल को अपर सचिव, आबकारी विभाग बनाया गया है।
नरेंद्र सिंह भंडारी को अपर सचिव, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी बी.एल. राणा को निदेशक, महिला कल्याण नियुक्त किया गया है।
नरेंद्र भंडारी को कुलसचिव उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, हर्रावाला बनाया गया है।
लक्ष्मण सिंह को अपर सचिव, बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
कर्मेंद्र सिंह को अपर सचिव, संस्कृत शिक्षा विभाग बनाया गया है।
संतोष बडोनी को अपर सचिव, शहरी विकास विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है।
लाल सिंह नगरकोटी को अपर सचिव, कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं जनगणना विभाग का दायित्व सौंपा गया है।
महावीर सिंह को सचिव, सेवा का अधिकार आयोग, देहरादून में नियुक्त किया गया है।
