आखिरकार जिला प्रशाासन ने जिले के थानेें चौकियों में स्थापित कर ही दिए आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन;राज्य में प्रथमबार आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन दून में स्थापित; ट्रायल सम्पन्न; COMMISSIONING कार्य जारी
आपदा, आपातकाल जैसे हालातों में नागरिकों को अलर्ट व सुरक्षित करने हेतु; 08 व 16 किमी आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन स्थापित
शुरूआती चरण में घनी आबादी वाले 13 स्थानों में स्थापित किये जा रहे हैं आधुनिक लांग रेज सायरन
द्वितीय चरण में जिले के ऋषिकेश, विकासनगर, चकराता में भी लगेंगे आधुनिक लांग रेंज सायरन
मा0 मुख्यमंत्री के निर्देेश पर डीएम की तैयारी एडवांस स्टेज परः सायरन के पश्चात अब राज्य में प्रथमबार आधुनिक रेपिड कम्यूनिकेशन सिस्टम जल्द
जिले में प्रथमबार जल्द मिलिट्री, पैरा मिलिट्री, एयरपोर्ट, बड़े अस्पताल, आईएसबीटी पर लगेंगे वाईटल इन्सटॉलेशन यूनिट रैपिड कम्प्यूनिकेशन सिस्टम
डीएम के आह्वान पर कई वर्षों बाद जिलें मेें इमरजेंसी कम्यूनिकेशनस; पब्लिक वार्निंग अलर्ट सिस्टम उच्चीकृत

