
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर को मिले सटीक इनपुट से एसटीएफ ने पंचायत चुनावों के ठीक पहले पकड़ी बड़ी शराब खेप
पंचायत चुनाव की दृष्टिगत उत्तराखंड में हरियाणा से लाई जा रही अवैध शराब को उत्तराखंड एसटीएफ ने किया बरामद
उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा आशारोड़ी चेकिंग बैरियर पर एक कार से बरामद की गई 322 बोतल हरियाणा मार्का रॉयल स्टेज शराब
Dehradun: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भुल्लर द्वारा इस मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि एसटीएफ कार्यालय को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि आगामी उत्तराखंड पंचायत चुनाव में हरियाणा -पंजाब से काफी बड़ी मात्रा में अवैध शराब उत्तराखंड में लाई जा सकती है.
इसके दृष्टिगत STF की एक टीम को विशेष रूप से इस पर निगरानी रखने हेतु नियुक्त किया गया है जिसके फलस्वरुप *आज देर रात्रि एसटीएफ की टीम द्वारा आशारोड़ी चेकिंग बैरियर,थाना क्लेमेंटटाउन क्षेत्र से थाना क्लेमटाउन पुलिस के साथ संयुक्त चेकिंग में एक कार की डिग्गी से 322 बोटल करीब 27 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग चंडीगढ़ मार्क बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया*। जिसने बताया कि पकड़ी गई शराब को चंडीगढ़ से खरीद कर इसकी सप्लाई चूना भट्टा रायपुर क्षेत्र में करने जा रहा था। एसटीएफ को पूछताछ में इस पूरे नेटवर्क की काफी जानकारियां मिली है जिन पर आगे कार्रवाई की जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:*
सुनील कुमार पुत्र रामचंद्र
निवासी करोरा जनपद कैथल
*बरामदगी का विवरण–*
1–322 बोटल अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेज चंडीगढ़ ब्रांड करीब 27 पेटी।
2–एक हरियाणा नम्बर की गाड़ी नंबर HR 51BB 0504 ट्रेनों कार ।
