
*घटना को अंजाम देने वाले 01 वाहन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गयी मोटरसाईकिल हुई बरामद*
*गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी आपराधिक घटनाओ में जा चुका है जेल*
*अभियुक्त के विरूद्ध चोरी तथा अन्य आपराधिक घटनाओं के दर्ज है कई अभियोग*
*कोतवाली डोईवाला*
DEHRADUN: कोतवाली डोईवाला पर राहुल गुप्ता पुत्र श्री गिरिराज गुप्ता निवासी -वार्ड न0- 01 मिस्सरवाला थाना डोईवाला देहरादून द्वारा अपनी मो0सा0 स्पलेन्डर सं0- UK07BT-4853 को मिस्सरवाला, डोईवाला स्थित उनके घर के बाहर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के संबंध में दिया गया। प्रा0पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0स0- 228/2025 धारा-305(ए) बीएनएस बनाम-अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा कोतवाली डोईवाला पर टीम गठित की गयी।गठित टीम द्वारा दिनांक 22/08/2025 को वाहन चेकिंग के दौरान लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास से घटना में शामिल अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ भोन्दा पुत्र गणेशीलाल निवासी केशवपुरी बस्ती कोतवाली डोईवाला देहरादून उम्र 21 वर्ष को घटना में चोरी की गई मो0सा0 स्पलेन्डर सं0- UK07BT-4853 के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ भोन्दा पूर्व में भी चोरी की घटनाओ में जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर चोरी तथा अन्य आपराधिक घटनाओं के कई अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त नशा करने का आदी है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिए ही अभियुक्त द्वारा चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया गया था।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*
ओमप्रकाश उर्फ भोन्दा पुत्र गणेशीलाल निवासी केशवपुरी बस्ती, कोतवाली डोईवाला, देहरादून, उम्र- 21 वर्ष
_*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*_
1- मु0अ0स0-268/23, धारा 380/457/411 भादवि, कोतवाली डोईवाला, देहरादून
2- मु0अ0स0-269/23, धारा 380/457/411 भादवि, कोतवाली डोईवाला, देहरादून
3-मु0अ0स0-104/23, धारा 380/411 भादवि, कोतवाली डोईवाला, देहरादून
4- मु0अ0स0-90/22, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, कोतवाली डोईवाला, देहरादून
5- मु0अ0स0-17/21, धारा 380/457/411 भादवि, कोतवाली डोईवाला, देहरादून
6- मु0अ0स0-139/21 धारा 380/411 भादवि, कोतवाली डोईवाला, देहरादून
7-चा0रि0सं0-02/23, धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम, कोतवाली डोईवाला, देहरादून
8- मु0अ0स0-228/2025 धारा-305(ए)/317(2) बीएनएस, कोतवाली डोईवाला, देहरादून
_*बरामदगी विवरण*_
मो0सा0 स्पलेन्डर सं0- UK07BT-4853 *(कीमत करीब 50 हजार रूपये)*
