*अपराधियो पर नकेल कसती दून पुलिस*
*नकबजनी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना में शामिल 01 शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त के कब्जे से घटना ने चोरी की गई लगभग 04 लाख रुपए मूल्य की ज्वेलरी हुई बरामद*
*अभियुक्त पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में जा चुका है जेल*
*कोतवाली पटेलनगर*
दिनांक 15-08-2025 वादी राम सुमेर पुत्र हीरहर निवासी महादेव एन्केलव पित्थूवाला देहरादून के द्वारा उनके घर में अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोडकर ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी किये जाने के सम्बंध में लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर देहरादून मु0अ0सं0-425/2025 धारा 305(ए)/331(3) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में चोरी की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप दिनाँक : 16-08-2025 को गश्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पटेलनगर पुलिस द्वारा राधा स्वामी सत्सग के गेट के सामने उदय विहार गेट पटेलनगर के पास से घटना में शामिल अभियुक्त नौसाद पुत्र नूर हसन को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में चुराई गई लगभग 04 लाख रु० मूल्य की ज्वैलरी बरामद हुई।
पूछताछ में अभियुक्त नौसाद द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। चोरी की ज्वेलरी को अभियुक्त बेचने की फिराक में था पर उससे पूर्व ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त से पूछताछ में उसका पूर्व में भी चोरी की गई घटनाओं में जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
नौशाद पुत्र नूर हसन निवासी मकान नम्बर 1301 निकट दुर्गा मन्दिर लोहियानगर, ब्रह्मपुरी, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 34 वर्ष
*बरामदगी*
घटना में चोरी की गईं ज्वेलरी
*(अनुमानित मूल्य 04 लाख रुपये)*