उत्तराखंड राज्य के जनपद नैनीताल में दिनांक 14 अगस्त 2025 को बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में फायरिंग करने वाली हुए गुंडे गिरफ्तार,
गिरफ्तार हुए इन अराजक तत्वों की पहचान निम्न रूप में हुई है।
1. दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल पुत्र सुरेंद्र सिंह (28 वर्ष) निवासी चित्रकूट, कोटद्वार रोड (चोरपानी), रामनगर
2. यश भटनागर उर्फ यशु (19 वर्ष) पुत्र राजीव भटनागर निवासी शिवलालपुर रोनिया, रामनगर
3. वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की (39 वर्ष) पुत्र मोहन राम निवासी लखनपुर, रामनगर
4. रविंद्र कुमार उर्फ रवि (28 वर्ष) पुत्र चंदन प्रकाश, निवासी ढेला पटरानी, रामनगर
5. प्रकाश भट्ट (28 वर्ष) पुत्र गोपाल दत्त निवासी खुरियाखत्ता नं. 08, बिंदुखत्ता
6. पंकज पपोला (29 वर्ष) पुत्र नर सिंह, निवा० खुरियाखत्ता नं. 09बिंदुखत्ता।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक प्रमुख पद के एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के समर्थकों पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। आरोपियों द्वारा समर्थकों को जान से मारने की धमकी दी गई। जिससे खंड विकास कार्यलय में अफरातफरी मच गई। फायरिंग की घटना में महेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ गोधन सिंह पुत्र श्री मोहन सिंह निवासी छड़ा खैरना, थाना भवाली, जिला नैनीताल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया।