![]()
*दिनांक 12/08/2025 को शिव मन्दिर धर्मपुर से आयोजित शोभायात्रा के दृष्टिगत यातायात डायर्वट प्लान*
*समय 10.00 बजे से समाप्ति तक*
शोभायात्रा के धर्मपुर चौक से प्रस्थान करने पर आराघर टी जंक्शन तथा अग्रवाल बैकरी से धर्मपुर चौक की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं जायेगा
शोभायात्रा के साथ-साथ यातायात का संचालन भी किया जायेगा, यातायात का दबाव अधिक होने पर धर्मपुर चौक से आराघर जाने वाले ट्रैफिक को रेसकार्स की ओर भेजा जायेगा।
शोभायात्रा के आराघर टी जंक्शन से धर्मपुर मण्डी की ओर जाने पर यातायात को टी जंक्शन से पुलिस लाईन की ओर आंशिक रूप से डायर्वट किया जायेगा।
शोभायात्रा के फव्वारा चौक पहुॅचने पर इन्कम टैक्स से फव्वारा चौक जाने वाले ट्रैफिक को हिम पैलेस की ओर डायर्वट किया जायेगा।
शोभायात्रा के चंचल स्वीट शॉप से धर्मपुर की ओर जाने पर शोभायात्रा के साथ ट्रैफिक भी चलता रहेगा एवं यातायात के दबाव के अनुसार चंचल तिराहा से धर्मपुर जाने वाले ट्रैफिक को फव्वारा चौक की ओर डायर्वट किया जायेगा।
शोभायात्रा के धर्मपुर शिवमन्दिर पहुँचने पर सभी जगह से यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा।
